1934 के भूकंप में दरभंगा को अपार नुकसान हुई , संकरी गली में मकानों के गिरने से बाजार इलाके में काफी जानें असमय काल के गाल में समा गयी ,महाराजा डा. सर कामेश्वर सिंह ने सरकार को आर्थिक सहायता का प्रस्ताव दिया जिससे शहर का विकास बड़े और उन्नत शहर के रूप में कराये जा सके जिसमे शहरी को बेहतर नागरिक सुबिधा ,स्वास्थ्य ,बाजार ,सुंदर सड़के ,आवास ,और अगले भूकंप होने पर जान - माल की सुरझा मिले ,पूरे शहर का हवाई सर्वे कराया गया और महाराजा के ओफफिसेर्स और कोलोनेल टेम्पले द्वारा टाउन प्लान को सही रूप दिया गया और बिहार इम्प्रोवेमेंट ट्रस्ट बिल १९३४ में बिहार और उड़ीसा विधान परिषद् में रखा गया और पारित हुआ ,महाराज द्वारा ट्रस्ट को दी ग्ये लाखों रूपये से गोल मार्केट का निर्माण हुआ इससे कुछ १/४ mile का बाज़ार एरिया का विस्तार १/२ mile हो जाता .
No comments:
Post a Comment